|
जयपुर। जयपुर घाट गेट से बनास नदी में नहाने गए 11 युवकों में से 8 की दुखद रूप से डूबने से मौत हो गई है। यह हृदय विदारक घटना टोंक जिले में बनास नदी के किनारे हुई, जहाँ खुशियों की तलाश में आए इन युवाओं को काल ने अपनी आगोश में ले लिया। हादसे में 3 युवक सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।
दर्दनाक मंजर और कोहराम ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह खबर सुनते ही टोंक से लेकर जयपुर तक शोक की लहर दौड़ गई। जिन घरों से हँसते-खेलते युवा निकले थे, वहाँ अब चीख-पुकार और मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बनास नदी से बाहर निकाला गया। यह मंजर इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह काँप उठी।
अस्पताल में भारी भीड़
सभी 8 शवों को सआदत अस्पताल लाया गया है, जहाँ उन्हें मोर्चरी में रखवाया गया है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है, जिनमें मृतकों के परिजन और परिचित शामिल हैं। हर आँख नम है और हर चेहरा इस असहनीय पीड़ा में डूबा है। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सागवान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र भाटी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं, जो स्थिति का जायजा ले रहे हैं और परिजनों को ढाँढस बँधा रहे हैं।
एक और हादसा, गहरा ज़ख्म
बनास नदी में यह कोई पहला हादसा नहीं है। यह घटना एक बार फिर नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इन 8 जिंदगियों का असमय चले जाना सिर्फ उनके परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक गहरा और कभी न भरने वाला ज़ख्म छोड़ गया है। यह हादसा कई परिवारों के सपनों को चूर-चूर कर गया है।
मृतक और बचाए गए युवक
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नौशाद (35) निवासी हसनपुरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान निवासी हसनपुरा, रिजवान (26) निवासी घाटगेट, नवाब खान (28) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, बल्लू निवासी घाटगेट, साजिद (20) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती और नावेद (30) निवासी रामगंज बाजार के रूप में हुई है।
वहीं, शाहरुख (30) निवासी घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट और समीर (32) निवासी घाटगेट को सुरक्षित बचा लिया गया।
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।"
इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच डोनाल्ड ट्रंप फिर बोले, ‘सीजफायर लागू, इसे न तोड़ें’
'शांति कभी मुफ्त में नहीं मिलती, इसे कमाया जाता है', गौतम अदाणी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की
इधर ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान, उधर कुछ ही घंटों बाद ईरान ने इजरायल पर दागीं आठ मिसाइलें, 3 की मौत,कई घायल
Daily Horoscope