लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्यालय में उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण नहीं, संतोष के लिए भारत सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में विकास केवल नारे नहीं हैं, बल्कि विरासत और विकास का समन्वय करते हुए आम जनता को साथ लेकर चलते हुए दुनिया में नई पहचान दिलाई गई है।
अब सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर नहीं, बल्कि जरूरत देखकर मिलता है। अब तुष्टिकरण के आधार पर नहीं, बल्कि संतोष के आधार पर कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद से मुक्त होकर, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अगले 25 सालों के लिए कार्ययोजना बनाकर, इन 11 सालों में भारत ने न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक पक्ष में, बल्कि सेवा, सुशासन और आर्थिक मोर्चे पर भी नई पहचान बनाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। वंशवाद की राजनीति समाप्त हुई, नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लेकर एनडीए में भर्ती तक महिलाओं को अधिकार मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के बनाए संविधान का सम्मान हो रहा है, पहली बार संविधान दिवस मनाया जा रहा है। 2014 के पहले अविश्वास का भारत था, पिछले 11 वर्ष में भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। आज जब 11 वर्ष केंद्र सरकार के हो रहे हैं तो जापान को पछाड़कर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, भारत ने अपनी प्रति व्यक्ति आय बढ़ाई है, आज प्रति व्यक्ति आय लगभग ढाई लाख हुई है।
सीएम ने कहा कि आज निर्यात बढ़ा है, जिस भारत की विकास की दर इतनी तेजी से बढ़ रही है, यह तय है कि 2027 तक भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर काम किया था। यूपीए कार्यकाल के दौरान हाईवे निर्माण की स्पीड 11 किमी प्रतिदिन थी, आज यह 35 किमी/हर दिन बन रही है। देश के अंदर हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन मॉडल मेट्रो है, आज देश में 23 शहरों में मेट्रो संचालन हो रहा है, उत्तर प्रदेश में 6 शहरों में मेट्रो संचालित है। आज देश में 160 एयरपोर्ट बन गए हैं, उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद 16 एयरपोर्ट सक्रिय हैं, इनमें 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, 5वां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बहुत जल्द सामने आ जाएगा।
--आईएएनएस
अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजरायल पर हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिकी बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : ईरानी परमाणु एजेंसी
ईरान पर अमेरिकी बमबारी से संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद, एंटोनियो गुटेरेस बोले- अब ये संघर्ष नियंत्रण से होगा बाहर
Daily Horoscope