• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईवे पर लूटपाट करने वाली "टाइगर बाबा-425" गैंग का सरगना नितेश उर्फ कूका लिम्बात गिरफ्तार

Tiger Baba-425 gang leader Nitesh alias Kuka Limbat arrested for highway robbery - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। उदयपुर जिले की थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाली "टाइगर बाबा-425" गैंग के सरगना नितेश उर्फ कुका लिम्बात पुत्र बाबूलाल निवासी उपला फला करनाउआ थाना खेरवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। 20 वर्षीय नितेश थाना खेरवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।


चार बड़ी वारदातों का खुलासा

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नितेश उर्फ कूका ने पूछताछ में उदयपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कुल चार लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

1. गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में लूट: 21 अप्रैल को हरि शंकर नाम के व्यक्ति से उदयपुर जाते समय होटल चरण कमल के पास 3 नकाबपोश लड़कों ने मारपीट कर उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था।

2. टीडी थाना क्षेत्र में लूट : 20 मार्च को एक अन्य घटना में जब एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तब टीडी थाना क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने तलवार दिखाकर उनकी पावर बाइक लूट ली।

3. बाघपुरा थाना क्षेत्र में लूट : 20 मार्च को ही बाघपुरा थाना क्षेत्र में नेनबारा रोड पर धरतीमाता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने तलवार दिखाकर एक और बाइक लूट ली थी।

4. कल्याणपुर थाना क्षेत्र में लूट : 11 अप्रैल को कल्याणपुर में शादी में जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में मांडवा घाटी ईंट भट्टों के पास रोककर मारपीट की गई और उनका मोबाइल, नकदी और एक बैग लूट लिया गया।

शातिर अपराधी नितेश का पुराना रिकॉर्ड

नितेश उर्फ कूका लिम्बात सिर्फ एक वांछित अपराधी नहीं है, बल्कि वह खेरवाड़ा पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कुल 9 मामले दर्ज हैं। यह उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, टीडी, कल्याणपुर और बाघपुरा थाना क्षेत्रों में इन चार लूट की वारदातों में वांछित था।

गैंग के दस वारदातों का पहले ही हुआ था खुलासा

इस मामले में पुलिस ने पहले 18 मई को गैंग के एक अन्य शातिर सदस्य ललित उर्फ ललिया उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। ललित से पूछताछ में "टाइगर बाबा-425" गैंग द्वारा उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, कल्याणपुर, टीडी, झाडोल और बाघपुरा पुलिस थाना क्षेत्रों में कुल 10 लूट की वारदातों का खुलासा हुआ था। नितेश की गिरफ्तारी इस गैंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

इस सफल कार्रवाई को एसपी गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। थानाधिकारी गोवर्धनविलास दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एएसआई कालू लाल, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, शैतान राम, दिनेश कुमार और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की टीम ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tiger Baba-425 gang leader Nitesh alias Kuka Limbat arrested for highway robbery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, robbery, gang, leader, arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved