|
उदयपुर। उदयपुर जिले की सूरजपोल थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। एक स्पा सेंटर के एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ₹1 लाख की उगाही का प्रयास करने वाले एक दलाल हेमंत बजाज पुत्र ख्याली राम निवासी वार्ड नंबर 7 थाना नाई उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कथित तौर पर दो 'रिपोर्टर' भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैसे फंसाया गया स्पा सेंटर को
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब उदयपुर के पारस चौराहा स्थित बेला स्पा सेंटर की मैनेजर नेहा श्रीमाली ने सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज कराई। नेहा ने बताया कि 27 मई को दो व्यक्ति मसाज के बहाने उनके स्पा सेंटर आए थे। मसाज के दौरान उन्होंने अनावश्यक मांगें कीं। जिसे उसने साफ साफ अस्वीकार कर दिया।
उसने दोनों को साफ कह दिया कि उनके स्पा में केवल मसाज की सुविधा है। इसके बावजूद वे दोनों ग्राहक टिप के नाम पर वर्कर को पैसे देकर चले गए। इन व्यक्तियों ने चालाकी से स्पा सेंटर का एक चोरी-छिपे वीडियो बना लिया और बाद में उसे एडिट कर ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया।
कुछ दिनों बाद हेमंत बजाज ने एडिटेड वीडियो भेज वीडियो वायरल न करने की एवज में ₹1 लाख की मोटी रकम की मांग की गई। धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। मांग पूरी न होने पर इन्होंने यह एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया, जिससे हमे गहरा मानसिक आघात पहुंचा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मैनेजर नेहा की रिपोर्ट की जांच में सामने आया कि 27 मई को स्पा सेंटर आने वाले वे दो व्यक्ति 'मेवाड़ उदय' के कथित रिपोर्टर अभिषेक जोशी और दीपक पटेल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपोल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
एसपी गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सीओ नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में एसएचओ रतन सिंह और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आसूचना और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मुख्य दलाल हेमंत बजाज को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य वांछित आरोपियों जिनमें कथित रिपोर्टर अभिषेक जोशी और दीपक पटेल शामिल हैं, की तलाश जारी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे
महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
जैसलमेर में योग दिवस पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा और पथराव: मुख्य साजिशकर्ता सहित 13 गिरफ्तार
Daily Horoscope