• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार : धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, झालावाड़ से दबोचा गया

Youth arrested for posting objectionable post on social media: Accused of hurting religious sentiments, arrested from Jhalawar - Kota News in Hindi

कोटा। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में कोटा जिले की मंडाना थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई संगठन के कुछ लोगों की शिकायत पर की, जिन्होंने आरोपी की इंस्टाग्राम पोस्ट को आपत्तिजनक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। युवक की पहचान और गिरफ्तारी एडिशनल एसपी कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम साबिर हुसैन है, जो मंडाना कस्बे के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है। आरोपी को झालावाड़ से हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, साबिर ने 7 जून को एक त्यौहार के अवसर पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी पोस्ट डाली, जिसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना गया।
शिकायत और पुलिस कार्रवाई
संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने 7 जून को मंडाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि साबिर ने जानबूझकर ऐसा कंटेंट पोस्ट किया जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हुआ। शिकायत में बताया गया कि पोस्ट को लेकर समाज में गहरा रोष है और यह शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है।
शिकायत मिलने के बाद मंडाना थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस ने झालावाड़ से साबिर को गिरफ्तार किया और उसे कोटा लाया गया।
डिजिटल सबूत जुटाएपुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट को जब्त कर लिया गया है। पोस्ट का डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण भी कराया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि पोस्ट खुद आरोपी ने की या किसी और ने उसके अकाउंट से डाली। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि ऐसी किसी और पूर्ववर्ती गतिविधि में वह शामिल था या नहीं।
संवेदनशीलता को देखते हुए सख्त रुख
एडिशनल एसपी रामकल्याण मीणा ने कहा कि “धार्मिक भावनाओं से जुड़ी संवेदनशील पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना कानूनन अपराध है। इस मामले में पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि शांति व्यवस्था प्रभावित न हो, इसलिए तत्परता से कार्रवाई की गई। समाज के प्रत्येक नागरिक को यह समझना चाहिए कि सोशल मीडिया की आज़ादी के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है।”
सोशल मीडिया निगरानी में पुलिस सतर्क
राजस्थान में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ, अपमानजनक या सांप्रदायिक पोस्ट की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे मामलों में राज्य पुलिस की साइबर विंग और जिला पुलिस की निगरानी टीमें लगातार सक्रिय हैं। पुलिस आम लोगों से भी सोशल मीडिया पर संयम बरतने और आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना तत्काल देने की अपील कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth arrested for posting objectionable post on social media: Accused of hurting religious sentiments, arrested from Jhalawar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: youth arrested, posting, objectionable, post on social media, jhalawar, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved