कोटा। शहर में लगभग डेढ़ माह से शहर एसपी का पद रिक्त पड़ा हुआ था। राज्य सरकार के आदेश के बाद आईपीएस शरद चौधरी ने शहर एसपी का पदभार ग्रहण किया। आईपीएस शरद चौधरी पहले कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर कोटा में लंबे समय तक कार्यभार संभाल चुके हैं। आईपीएस शरद चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कोटा शहर में तैनात सभी अधीनस्थ उच्च अधिकारियों की बैठक ली। उसके बाद में आईपीएस शरद चौधरी मीडिया से रूबरू हुए। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी आए दिन बच्चे यहां पर आत्महत्या कर रहे हैं। यह मामला काफी गंभीर है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आत्महत्याओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती है। इसको लेकर कोटा शहर में विभिन्न चौराहों को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी और जल्द ही इस पर काम किया जाएगा। आईपीएस शरद चौधरी ने कहा कि शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसको रोकने के लिए मेरे सभी साथियों के साथ मिलकर एक नई रूपरेखा बनाई जाएगी और शहर के विभिन्न इलाकों में चाकूबाजी रोकने के लिए चेकिंग की जाएगी।आईपीएस शरद चौधरी ने ज्वाइन करने के बाद कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा से मुलाकात की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope