• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुन्नी दावते इस्लामी के इज्तेमा में उमड़े अकीदतमंद : देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ के लिए उठे हाथ

Devotees gathered in the Ijtema of Sunni Dawat-e-Islami: Hands raised to pray for peace and brotherhood in the country - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की सांगानेर इकाई की ओर से एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा कोहिनूर हॉल सांगानेर में आयोजित किया गया। मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब की निगरानी में आयोजित इस इज्तेमा में देशभर से आए इस्लामिक स्कॉलर्स ने हजरत मुहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम और सहाबियों की जिंदगियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए तरीके से जीवन यापन करने का उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया। इसी के साथ देश-प्रदेश व शहर जयपुर में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआएं की गई। मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मुफ्ती शमसुद्दीन कादरी ने हजरत उमर फारूक की जिंदगी में उनके किरदार और उनका एक जुमला बयान किया जो दुनिया के तमाम हुकूमत के लिए मिसाल है। फरमाते हैं कि दरिया-ए-दजला के किनारे कोई जानवर भूख या प्यास से मर जाए तो उसका जवाब भी उमर को देना होगा, जब ये फिक्र पैदा होती है तो दुनिया मे इंकलाब आता है। मौलाना युनुस रजवी ने सीरते हजरत उस्माने गनी की सखावत और उनका अल्लाह की राह में क्या-क्या कुर्बानियां दी इसके बारे में विस्तार से बताया। मौलाना सलीम अकबरी ने हुजूर सल्लाहु अलैहि व सल्लम की 1500 साला विलादत के मौके पर हमें क्या-क्या करना है, हमारी क्या जिम्मेदारी है, इस संदर्भ में विस्तार से बताया। वहीं सुन्नी दावते इस्लामी के मुबल्लिगीन ने नातो मन्कबत पेश की।
मुख्य अतिथि राशिद अशरफ लतीफी अशरफी जिलानी ने मुल्क हिंदुस्तान में अमन चैन व भाईचारा बना रहे इसकी दुआ कराई। वहीं मरहूम पीर हाजी अब्दुल हमीद बरकाती, मरहूम मुहम्मद राशिद बरकाती के लिए खुसुसी दुआ फरमाई। इस मौके पर जयपुर व शहर के बाहर से आए औलमा व अबू सईद बरकाती कागजी, खालिद बरकाती कागजी, मुईत बरकाती कागजी, साजिद बरकाती कागजी, नवेद बरकाती कागजी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहे। अंत में मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Devotees gathered in the Ijtema of Sunni Dawat-e-Islami: Hands raised to pray for peace and brotherhood in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: devotees, gathered, the ijtema, sunni dawat-e-islami, hands raised, brotherhood, country, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved