• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Hop-on Hop-off Bus Services उपयोग करने के निर्देश

Instructions for using Hop-on Hop-off Bus Services to promote tourism in Rajasthan - Jaipur News in Hindi

सत्येंद्र शुक्ला जयपुर । प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में पर्यटकों की यात्रा सुगम बनाए जाने के लिए Hop-on Hop-off Bus Services का राज्य में सभी जिलों के पर्यटन स्थलों के लिए उपयोग करने के निर्देश दिए है । साथ ही पर्यटन विभाग को इसे सुगम बनाने के लिए ऑनलाईन सॉफ्टवेयर / एप का बनाने को भी कहा है । 11 जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सीओएस की बैठक में यह दिशा-निर्देश दिए गए है ।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने राज्य में पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढावा दिये जाने के लिए वैश्विक स्तरीय नये पर्यटन स्थलों का विकास किये जाने या प्रचलित विद्यमान पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वैश्विक स्तरीय नवीकरण किये जाने की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए है ।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि "Wed in India" को राज्य में बढावा दिये जाने के लिए प्रमोशनल फिल्में बनाई जावें। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / ख्याति प्राप्त Celebrities की राज्य के पर्यटन स्थलों में सम्पन्न हुई डेस्टिनेशन वेडिंग्स का प्रमोशनल Literature में उपयोग किया जावे।

वहीं इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में आर्थिक संवृद्धि व निवेश को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं अनुपालन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करते हुए उद्यमशीलता व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रमाणन (Certification) को सरल बनाने व अनुपालन बोझ को कम करने हेतु भारत सरकार के 'विनियानक अनुपालन मॉड्यूल (MIS Portal) पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा रिपोर्ट अपलोड की जावे।
मुख्य सचिव ने भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम गति शक्ति योजना का समस्त विभागों द्वारा अधिकतम उपयोग करने के भी निर्देश दिए है । इसके उपयोग को सरल एवं सुगम बनाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभागवार विशिष्ट मार्गदर्शन दिया जावे साथ ही विभागों द्वारा इसके उपयोग की समीक्षा हेतु चार्ट तैयार किये जावे। उद्योग विभाग द्वारा सभी विभागों के लिए पीएम गति शक्ति योजना पर आमुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जावे। राज्य में पीएम गति शक्ति के सफल क्रियान्वयन के प्रकरणों का संकलन किया जावे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Instructions for using Hop-on Hop-off Bus Services to promote tourism in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hop-on hop-off bus services, tourism in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved