जोधपुर। जोधपुर के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र तथा लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 में शुक्रवार को सहकार भारती एवं लघु उद्योग भारती की सहकार्यता से सहकार से समृद्धि एवं उद्योग से विकास विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के के विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने शिरकत की।
वही राष्ट्रीय संगठनमंत्री, सहकार भारती संजय पाचपोर, भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुनील सिंघी, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष राम लाल विशनोई, दिनेश छाजेड, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, शांतिलाल बालड, महावीर चौपड़ा, ज़िला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महा प्रबन्धक एस एल पालीवाल, अशोक बाहेती, राजेंद्र कुमार थानवी, कमलेश गहलोत, सुरेश अग्रवाल सहित ज़िला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व सहकारिता विभाग के अधिकारिगण उपस्थित रहे ।
उत्सव में मंगलमूर्ति भगवान की पूजा-अर्चना के उपरान्त मेले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी शिल्प एवं शिल्पकार परिसर कर अवलोकन किया और विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन का अवलोकन ।
आर्थिक शक्ति से ही देश बनेगा विकसित
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सहकारिता व उद्योग की असीम संभावनायें है। सहकारिता व उद्योग के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान के एक-एक गाँव व क़स्बे का विकास हो सकता है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमे ज़्यादा से ज़्यादा निवेश पर ध्यान केंद्रित करना है इसी से उद्योगों का समग्र विकास संभव है।
उद्योग व ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को बनाना है आत्मनिर्भर
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लघु उद्योगों, हस्तशिल्प, सौर ऊर्जा, ऑटोमोबाइल उद्योग आदि के क्षेत्र. में राजस्थान में अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार इन संभावनाओं को साकार करने के लिए पारस्परिक सहयोग से हर स्तर पर प्रयासों में जुटे हुए हैं। इन क्षेत्रों के विकास एवं विस्तार तथा आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक विकास में औद्योगिक क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार शोर्ट टर्म नहीं बल्कि लौंग टर्म गोल पर कार्य कर रही है । राजस्थान सरकार राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है ।
कृषक अधिक से अधिक सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर हो अग्रसर : गौतम कुमार दक
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया की उन्होंने सहकारिता का अलग से मंत्रालय गठित किया । गौतम कुमार ने सहकारिता के क्षेत्र में असीम संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज राजस्थान में सहकारिता अपने प्रारंभिक चरण में है इस क्षेत्र को केवल एक बार के लाभ के लिए ना देखे इसको लंबे समय के लिए उपयोग में लेने की ओर कार्य करे । उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही भाषण में राज्य के सभी मुद्दों पर जीरो टॉलरेंस नीति पे आगे बढ़ने का आह्वान किया था सहकारिता विभाग भी उसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ेगा।
उन्होंने किसानों से विशेष रूप से आग्रह किया की वे ज़्यादा से ज़्यादा सहकारिता को अपनाए और समृद्धशाली बने जिससे वे ज़्यादा से ज़्यादा स्वयरोज़गार विकसित कर सके ।
हर वर्ग के व्यक्ति को आगे बढ़ाने के हो रहे एकजुट प्रयास
राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सहकारिता का वातावरण बन रहा है और साथ ही नये युग कि शुरुवात हो रही है । हमारी प्राथमिकता है की ज़्यादा से ज़्यादा लोग सहकारिता से जुड़े और देश की तरक़्क़ी में भागीदार बने । उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में काफ़ी नवाचार हो रहे है इससे इस क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को रोज़गार मिलेगा । श्री गहलोत ने हर वर्ग के व्यक्ति को आगे बढ़ाने के एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया ।
जनता की उम्मीदो पर खरा उतरने में सरकार पूर्ण रूप से कटिबद्ध
उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के के विश्नोई ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की सहकारिता व उद्योग से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिये राजस्थान सरकार पूर्ण रूप से कार्यरत है और व्यापारियो को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनकी समामस्याओ के निवारण के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने में पूर्ण रूप से कटिबद्ध है आने वाले समय में व्यापार को भढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से कार्य भी करेगी और मनन चिंतन भी कर रही है । सरकार के 2047 तक विश्व गुरु बनने के सपने को साकार करने को सायुंक्त रूप से प्रयासरत है ।
राष्ट्रीय संगठनमंत्री, सहकार भारती संजय पाचपोर ने कहा की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सहकारिता ही एकमात्र रास्ता है लोगो के जीवन स्तर को सुधारने के विकल्प के रूप में उभरेगा ।
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र सरकार ने ट्रेडर्स के व्यापार को सुगम बनाने और प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया और इस बोर्ड में प्रदेश के 24 जिलों में अपने कार्यक्रम किए हैं। उन्होने कहा कि भारत सरकार ट्रेडर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए भारत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमियों के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 मासिक पेंशन देने का कार्यक्रम भी शुरू किया है।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की सहकारिता और उद्योग के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि अगर सहकारिता और उद्योग मिलकर काम करे तो राजस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope