• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फातिमा सना ने पांच दिन में सीखी सर्फिंग, बोलीं- ‘थोड़ा-थोड़ा आ गया’

Fatima Sana learned surfing in five days, said- I have learnt it a little bit - Bollywood News in Hindi

मुंबई। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अपनी श्रीलंका छुट्टियों के दौरान सर्फिंग सीखने का मजेदार अनुभव साझा किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि सिर्फ पांच दिनों में सर्फिंग में हाथ आजमाया और थोड़ा-थोड़ा सीख भी लिया।
फातिमा ने इंस्टाग्राम पर सर्फिंग की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। एक फोटो में वह सर्फबोर्ड के साथ पोज देती दिखीं, जबकि वीडियो में वह समुद्र की लहरों पर सर्फिंग करती नजर आईं।
उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “5 दिन में सर्फिंग सीखने की कोशिश की और थोड़ा-थोड़ा सीख भी लिया। मैंने दोस्त अदिति सागर के साथ सर्फिंग का अचानक प्लान बनाया और हम दोनों ने शुरुआत की।"
सना ने आगे बताया, "आखिरी से दूसरी स्लाइड में वीडियो है। अगर आप श्रीलंका में सर्फिंग सीखना चाहते हैं, तो चंदू बेस्ट टीचर हैं। मैंने पहले कभी सर्फिंग नहीं की थी, लेकिन उन्होंने मुझे बोर्ड पर खड़ा कर दिया।”
फातिमा की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं।
सना फातिमा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिखेंगी, जो 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म आधुनिक रिश्तों, प्यार, दिल टूटने की कहानी पर आधारित है।
फिल्म में सना फातिमा के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसके अलावा, फातिमा वेब सीरीज 'तीन कौवे' में पावेल गुलाटी और सिद्धांत गुप्ता के साथ नजर आएंगी। सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन में बन रही यह सीरीज कॉमेडी, इमोशन्स और रोजमर्रा की जिंदगी का मिश्रण होगी। शो के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
फातिमा की पिछली रिलीज 'सैम बहादुर' थी, जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fatima Sana learned surfing in five days, said- I have learnt it a little bit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fatima sana, fatima sana shaikh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved