• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

4 साल में ही खत्म हुआ सफर: भारत में बंद हुई Volvo S90, वेबसाइट से भी हटाई गई

Volvo S90 Discontinued in India After Just 4 Years, Removed from Official Website - Automobile News in Hindi

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और लग्जरी सेडान की विदाई हो गई है। मशहूर स्वीडिश कंपनी वोल्वो ने अपनी प्रीमियम कार S90 को भारत में बेचने से रोक दिया है। महज चार साल पहले लॉन्च हुई यह मिड-साइज़ लग्जरी सेडान अब कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दी गई है। यह निर्णय भारतीय बाजार में बदलते रुझानों और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच आया है।
भारत में बंद हुई Volvo S90: वजह क्या रही?

Volvo S90 को अक्टूबर 2021 में फेसलिफ्ट वर्जन के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था। यह कार भारत में केवल एक ही ट्रिम — B5 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वर्जन — में उपलब्ध थी, जिसमें 2.0 लीटर, चार-सिलेंडर इंजन 250 हॉर्सपावर की ताकत देता था। इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स थे जैसे कि 360-डिग्री कैमरा, बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, मसाजिंग सीटें और ADAS तकनीक। फिर भी यह BMW 5 Series और Mercedes E-Class जैसी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले फीचर और इंजन विकल्पों में पिछड़ गई।

बिक्री में गिरावट और तकनीकी प्रतिस्पर्धा ने किया नुकसान


S90 को भारत में लोकली असेंबल किया जाता था और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68.25 लाख रुपये थी। लेकिन समय के साथ इसकी तकनीकी प्रासंगिकता कम होने लगी और नए फीचर्स व पावरट्रेन के अभाव में इसकी बिक्री में तेज गिरावट आई। वहीं, Mercedes, BMW और Audi जैसी कंपनियों ने लगातार नए और अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च किए, जिससे S90 का मार्केट शेयर और प्रभावित हुआ।

वोल्वो की नई दिशा: इलेक्ट्रिक SUV की ओर


अब वोल्वो ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी केवल SUV सेगमेंट पर ध्यान दे रही है और वह भी खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर। 2025 के अंत तक कंपनी भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है, जिसे लोकल असेंबली के ज़रिए पेश करने की योजना है। इसके बाद 2026 में फ्लैगशिप EX90 इलेक्ट्रिक SUV भी आने की उम्मीद है।

मार्च 2025 में कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान ES90 का भी ग्लोबल अनावरण किया है, जिसमें 106kWh बैटरी और लगभग 700 किलोमीटर की रेंज होगी। हालांकि, फिलहाल भारत में इस मॉडल के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

भारत में बंद हुई अन्य कारें


2025 में वोल्वो S90 के अलावा कई और गाड़ियाँ भी भारतीय बाजार से बाहर हुई हैं। इनमें शामिल हैं:

—Audi A8 L

—Audi RS5 Sportback

—Tata Nexon EV 40.5kWh

—Maruti Ciaz

—Mercedes-Benz GLB

इन बंदियों से यह स्पष्ट है कि भारतीय ऑटो उद्योग तेजी से नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी इनोवेशन और किफायती अपग्रेड्स प्राथमिकता बन चुके हैं।

Volvo S90 का भारतीय बाजार से जाना, एक ऐसे युग की समाप्ति का प्रतीक है जब प्रीमियम सेडान का आकर्षण शहरी ग्राहकों में बहुत अधिक था। आज की बदलती प्राथमिकताओं में SUV और इलेक्ट्रिक वाहन आगे निकलते जा रहे हैं। वोल्वो का यह निर्णय बाजार की सच्चाई को दर्शाता है और साथ ही आने वाले समय में ब्रांड की नई दिशा की झलक भी देता है।

यदि आप लग्जरी सेडान के शौकीन हैं तो यह एक युग का अंत है। लेकिन अगर आप भविष्य की ओर देख रहे हैं, तो इलेक्ट्रिक SUV की यह अगली पीढ़ी आपका इंतज़ार कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Volvo S90 Discontinued in India After Just 4 Years, Removed from Official Website
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: volvo s90 discontinued, luxury car market india, volvo india news, electric suv launch india, automobile industry india, s90 sales india, volvo ex90 india, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved