• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के 13 साल पूरे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खास अंदाज में मनाया 'जश्न'

Gangs of Wasseypur completes 13 years, Nawazuddin Siddiqui celebrates in a special way - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आइकॉनिक फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को रिलीज हुए 13 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेता ने फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और 13 साल पूरे होने की खुशी व्यक्त की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक फुटपाथ पर एक-दूसरे की ओर पीठ करके खड़े हैं और उनके बीच एक पेड़ है। नवाजुद्दीन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “गैंग्स ऑफ वासेपुर के 13 साल का जश्न।”
साल 2012 में रिलीज हुई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ गैंगस्टर क्राइम ड्रामा है, जो धनबाद के कोयला माफिया और तीन अपराधी परिवारों के बीच सत्ता, राजनीति और बदले की कहानी को पेश करती है। फिल्म 1941 से 2009 तक 68 सालों के बीच की कहानी को दिखाती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, जयदीप अहलावत, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में डार्क कॉमेडी की पुट के साथ खास तरह की संगीत की वजह से यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई।
नवाजुद्दीन के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने ‘सरफरोश’, ‘शूल’ और ‘मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद वह ‘द लंचबॉक्स’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘रईस’, ‘मॉम’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनें। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
उन्होंने नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’ और ब्रिटिश सीरीज ‘मैक्माफिया’ में भी काम किया, जो एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी।
हाल ही में नवाजुद्दीन ‘कोस्टाओ’ में नजर आए, जो 1990 के दशक में गोवा के एक कस्टम ऑफिसर की कहानी है, जिसने सोने की तस्करी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म में नवाज के साथ प्रिया बापट, किशोर, हुसैन दलाल और महिका शर्मा भी हैं।
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘सेक्शन 108’ है, जो रिलीज होने को तैयार है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gangs of Wasseypur completes 13 years, Nawazuddin Siddiqui celebrates in a special way
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nawazuddin siddiqui, gangs of wasseypur, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved