जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर भागने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनसे लूट के सात मोबाइल बरामद किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश उर्फ हरी (19), मनोज गोपलानी उर्फ बाबू शिकारी (21), कुमार दासवानी उर्फ बाबू (20) सभी सिंन्धी कॉलोनी जवाहर नगर के रहने वाले हैं। वहीं इनका एक और साथी व गिरीश उर्फ गिल्ली फरार चल रहा है। ये लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं और सूने इलाकों में राह चलते लोगों से मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कई लूट की वारदातों को कबूला है। पूछताछ में आदर्श नगर, मोती डूंगरी, जवाहर नगर, सागानेर, जवाहर सर्किल, गांधी नगर सहित अन्य थाना इलाके में मोबाइल व पर्स लूट की वारदात को अन्जाम दिया है। आए दिन हो रही मोबाइल लूट की वारदात को अंकुश लगाने के लिए डीसीपी पूर्व पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया था, जहां टीम सदिग्धों पर नजर रखते हुए इन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope