• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

भाजपा में रारः विधि प्रकोष्ठ जयपुर शहर संयोजक शलभ वर्मा सस्पेंड, उनकी की हुई नियुक्तियां रद्द

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ में रार हो गई है। नियुक्तियों को लेकर प्रदेश संयोजक डॉ. प्रवीण खंडेलवाल और जयपुर शहर संयोजक शलभ वर्मा आमने-सामने हो गए हैं। प्रवीण खंडेलवाल ने न केवल शलभ वर्मा की हुई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। बल्कि जिला संयोजक शलभ वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
इसमें रोचक तथ्य यह है कि जिला संयोजक शलभ वर्मा ने जहां शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की सहमति से जयपुर शहर में स्थित हाईकोर्ट, सैशन कोर्ट समेत चार कोर्टों और मंडलों के संयोजक मनोनीत किए थे। वहीं इन नियुक्तियों को रद्द करने में प्रवीण खंडेलवाल ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की सहमति होना बताया है।
इस बारे में प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि जिला संयोजक शलभ वर्मा को हाईकोर्ट के संयोजक बनाने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा कोर्टों के संयोजक मनोनीत करने के लिए शलभ वर्मा ने न तो उनसे चर्चा की और ना ही दो प्रदेश पदाधिकारी जो जयपुर में ही बैठते हैं, उनसे चर्चा की। इस तरह उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर किया है। इसलिए नियुक्तियां रद्द की गई हैं। वहीं शहर संयोजक शलभ वर्मा के करीबियों का कहना है कि उन्होंने शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की सहमति से संयोजक बनाए थे। हाईकोर्ट चूंकि जयपुर शहर में स्थापित है। इसलिए उन्हें हाईकोर्ट के संयोजक मनोनीत करने का पूरा अधिकार था।
इन्हें बनाया गया था संयोजक और सह संयोजकः
हाईकोर्ट इकाईः अरविंद पारीक-संयोजक, लोकेंद्र सिंह राव- सह संयोजक, रविकांत शर्मा- सह संयोजक, रविकांत शर्मा- सह संयोजक, मधु सिंह और अंजनी शर्मा- सदस्य, सेशन कोर्ट इकाईः रविंद्र पालीवाल-संयोजक, आलोक गोपालिया, अभय सिंह शेखावत- सह संयोजक, मंडल संयोजक और सह-संयोजकः महेश नगर- राहुल भारद्वाज-संयोजक, सुरेंद्र शर्मा- सह संयोजक, मालवीय नगर- मनोज शर्मा, रवि तिवाड़ी, भांकरोटा- रवि शर्मा, संजय जैन, सांगानेर- नेमिचंद सांवरिया, विजय सेठी, रिद्धि-सिद्धी- संदीप चौहान, सोनिया अरोड़ा, श्योपुर- नीरज जैन, कृपा गुर्जर, मानसरोवर- शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र माथुर, विद्याधर नगर- मनोज जांगिड़, धीरज कुमार सैन, मुरलीपुरा- पंकज शर्मा, रतनेन्शु शर्मा, नांगल- जेपी शेरावत, नवल किशोर सिंघल, प्रताप नगर- राकेश कुमार संचेति, सुनील मिश्रा, जगतपुरा- प्रीतम नरूका- दीपक मीणा, आमेर- सुभाष सैनी, रविन्द्र सैनी, शास्त्रीनगर- भैरू सेन, नरेंद्र चौधरी, पौंण्ड्रिक- शुभम शर्मा, आदित्य जांगिड़, जल महल- सुरेश पारीक, गोविंद नारायण शर्मा, बनीपार्क- जितेंद्र भारद्वाज, भानु प्रकाश गोयल, शांति नगर- जुगल किशोर शर्मा, छत्रपाल सिंह, सिविल लाइंस- आलोक चतुर्वेदी, शालिनी शर्मा, गालव नगर- अंकित गुप्ता को संयोजक और जितेशु चुघ को सह संयोजक बनाया गया था।
चुनाव आयोग समन्वय विभाग की कार्यकारिणी घोषितः
इधर, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के संयोजक दिवाकर सैन ने भी कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इसमें हनुमंत सिंह राठौड़, पंकज अरोड़ा, तपेश मेहता, नरेश सैन, नवीन शर्मा, विजय भारद्वाज, मनोज पिंगोलिया, अक्षय वर्मा, हिम्मत सिंह राठौड़ और कमलेश यादव को सदस्य बनाया गया है। जबकि सुधीर शर्मा, नरेंद्र सिंह तौमर, ज्योति सैनी, रवि जैन, प्रियंका पारीक, सूर्यदेव सिंह तंवर, लक्ष्मी शर्मा और विश्राम प्रजापत विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rar in BJP: Law cell Jaipur city convenor Shalabh Verma suspended, his appointments canceled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, law cell, jaipur city, shalabh verma, praveen khandelwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved