जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेरे लिए पिता तुल्य और मार्गदर्शक थे। उनका जाना देश के लिए तो अपूरणीय क्षति है ही, मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक अटल हस्ताक्षर थे, देश के लिए जिनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की सरलता और सहृदयता को याद करते हुए कहा कि वे जब प्रधानमंत्री थे तब उनके साथ मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मुझे मिला, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राजे ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त प्रियजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope