जयपुर। राजधानी जयपुर में सड़क दुर्घटनाऐं लगातार बढती जा रही है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है बरकत नगर इलाके में। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सबसे व्यस्त रोड़ कही जाने वाली बरकत नगर में एक तेज रफ्तार कार चालक एक एक्टिवा सवाल मां-बेटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। जैसे ही कार ने टक्कर मारी तो मां-बेटी दूर उछलकर जा गिरी और उनका हेलमेट करीब 50 मीटर जा गिरा।
यह घटना बरकत नगर के किसान मार्ग की है। देखते ही देखते बाजार में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाजार में खड़े लोग दौड़कर आए और दोनों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद कार चालक तेज स्पीड़ में फरार हो गया।
दोनों मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और मामले की जांच की। हालांकि हादसे के ये पूरा घटनाक्रम यहां लगे दूकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश मेें जुट गई है। उधर अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार
गर्भवती महिला की मौत के बाद अवैध धर्मांतरण में दो गिरफ्तार
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope