• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली-एनसीआर में पांच बांग्लादेशी प्रवासियों पर कार्रवाई, तीन नाबालिग भी शामिल

Action taken against five Bangladeshi immigrants in Delhi-NCR, including three minors - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अवैध अप्रवासियों के खिलाफ चल रहे एक विशेष अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
सभी भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित नदी के रास्तों से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और आनंद विहार में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे।
पूर्वी जिला पुलिस ने अवैध अप्रवासियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया था। इसके लिए इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक खास टीम बनाई गई, जिसे एसीपी (ऑपरेशन्स) पवन कुमार ने मार्गदर्शन दिया।
इस ऑपरेशन की पूरी निगरानी उप पुलिस आयुक्त (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया ने की। टीम को मैनुअल और तकनीकी स्रोतों से जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मेहनत और लगातार कोशिशों से टीम ने तीन नाबालिगों समेत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी जिला पुलिस की विशेष टीम ने आनंद विहार में छापेमारी की। इस दौरान पांच बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। पूछताछ में वे कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सके। उनके मोबाइल फोन की जांच से बांग्लादेशी नागरिकता से जुड़े डिजिटल सबूत मिले।
पकड़े गए लोगों में शफीकुल इस्लाम, मोहम्मद अजीजर रहमान का बेटा और पत्नी अजीना शामिल हैं। दोनों काजी पाड़ा, वार्ड नंबर 8, कुलाघाट, जिला लालमोनिरहाट, बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
उनके तीन बच्चों, 11 वर्षीय बेटे, 8 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी को भी हिरासत में लिया गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इन लोगों के निर्वासन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दिल्ली का विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) इस काम में पुलिस के साथ समन्वय कर रहा है। यह ऑपरेशन 19 नवंबर 2024 को शुरू हुए एक बड़े अभियान का हिस्सा है। अब तक 25 बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि जिले में अन्य अवैध प्रवासियों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action taken against five Bangladeshi immigrants in Delhi-NCR, including three minors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi-ncr, bangladeshi immigrant, crime news in hindi, crime news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved