• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'जुड़वां जाल' में अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए देखी फिल्म 'सीता और गीता' : मोनालिसा

Watched film Seeta Aur Geeta to make my character strong in Judwaa Jaal: Monalisa - Bollywood News in Hindi

मुंबई । जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा अपने आने वाले प्रोजेक्ट 'जुड़वां जाल' में दो अलग-अलग किरदार निभाने वाली हैं। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए उन्होंने पुरानी हिट बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'जुड़वां', 'सीता और गीता' और 'चालबाज' दोबारा देखी। आने वाली मनोरंजक क्राइम थ्रिलर सीरीज में, मोनालिसा अनामिका और उसकी अलग हो चुकी जुड़वां बहन शुचि की दोहरी भूमिकाएं निभा रही हैं। अपने किरदारों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ''अनामिका और शुचि की भूमिका निभाना मेरे लिए सबसे मुश्किल, लेकिन उन चुनौतियों में से एक है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। दोनों किरदार एक-दूसरे से बेहद अलग हैं, एक रहस्यमयी और छुपा हुआ, दूसरा न्याय और दुख से भरा।''
'नजर' सीरियल की एक्ट्रेस ने कहा, "इन किरदारों को निभाने के लिए, मैंने 'जुड़वां', 'सीता और गीता' और 'चालबाज' समेत कई सीरीज और फिल्में देखीं, जो डबल रोल पर आधारित हैं। इन फिल्मों को देखकर मैंने दोहरी भूमिका निभाने की कला को बारीकी से समझा। मैं अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए शीशे के सामने अपने डायलॉग्स की प्रैक्टिस करती थी। शूटिंग शुरू होने से पहले मैं थोड़ी नर्वस थी, लेकिन किरदार की चुनौतियों ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर आगे बढ़ाया। अब मैं दर्शकों को इस सस्पेंस भरे सफर का अनुभव कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"
'जुड़वां जाल' का प्रीमियर 12 जून को हंगामा ओटीटी पर होने वाला है। इस सीरीज में मोनालिसा के अलावा अंकित भाटिया, पलक सिंह और कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।
मोनालिसा, जिनका असली नाम अंतरा बिस्वास है, ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'रणभूमि', 'हम हैं खलनायक', 'जाड़े में बलमा प्यारा लगे', 'नथुनिया पे गोली मारे', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'पॉकेट गैंगस्टर्स' और 'पवन राजा' जैसी कई अन्य फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।
अपने फिल्मी करियर के अलावा, वह 'लाल बनारसी', 'बेकाबू', 'नमक इश्क का' और 'माता की महिमा' समेत कई टीवी शो में भी दिखाई दीं। उन्होंने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में भी हिस्सा लिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Watched film Seeta Aur Geeta to make my character strong in Judwaa Jaal: Monalisa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: judwaa jaal, monalisa, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved