जयपुर। थाना प्रताप नगर पुलिस ने क्षेत्र में हुई लूट और अपहरण की वारदातों का खुलासा करते हुए कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनाओं में प्रयुक्त एक काले रंग की स्कार्पियो, एक बालेरो और एक स्वीप्ट कार सहित एक सोने की चैन, एक घड़ी और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम IPS के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर के क्षेत्र में घटित लूट और अपहरण की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। इस खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी आरपीएस, पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा और थानाधिकारी मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में सुरेन्द्र उप निरीक्षक, बन्ना लाल उप निरीक्षक, बलवीर हेड कांस्टेबल, शंकर लाल कांस्टेबल, हुकम सिंह कांस्टेबल, गणेश कांस्टेबल, राजेश कुमार कांस्टेबल, दयाराम कांस्टेबल शामिल है।
पहली घटना (लूट और अपहरण) : परिवादी चेतराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके भाई को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे 10,000-15,000 रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुख्य आरोपियों सुनील चौधरी और आर्यन राजपूत को गिरफ्तार किया। इनसे घटनाओं में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामग्री बरामद की गई।
दूसरी घटना (लूट) : परिवादी सुरेश चौधरी ने रिपोर्ट दी कि एक महिला से मिलने के बाद, उसे कुछ लोगों ने काले रंग की स्कार्पियो में डालकर मारपीट की और उसकी जेब से 15,000 रुपये, एक सोने की चैन और दो मोबाइल छीन लिए। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटी गई सामग्री बरामद की।
तीसरी घटना (लूट) : परिवादी विष्णुचन्द्र सैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे दो लोगों ने सड़क पर रोक कर मारपीट की और उसका मोबाइल और गाड़ी छीन ली। पुलिस ने आरोपी बालकृष्ण उर्फ गोलू और अरविन्ट को गिरफ्तार किया और लूटी गई सामग्री बरामद की।
चौथी घटना (चोरी) : परिवादी अर्चना शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उनके घर पर चोरी करने आए आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया था, लेकिन उसने उनके सिर पर पत्थर मारा और भाग गया। पुलिस ने आरोपी कमलेश उर्फ छोटया को गिरफ्तार किया जो करीब 20 माह से फरार था।
गिरफ्तार होने वालों में आर्यन सिंह नरूका (20 साल) – कादेडा, थाना चाकसू, जयपुर, सुनील चौधरी (21 साल) – नैनवा, थाना चाकसू, जयपुर, नवरत्न शर्मा (40 साल) – अलियाबाद, थाना निवाई, टोंक, वाफीट खान (25 साल) – लुहारा, थाना निवाई, टोंक, फारूख खान (35 साल) – लुहारा, थाना निवाई, टोंक, सोयफ (23 साल) – लुहारा, थाना निवाई, टोंक, बालकृष्ण उर्फ गोलू (23 साल) – मटीया महल, हिंडोंन, करौली, अरविन्ट (20 साल) – करावली, आगरा, उत्तर प्रदेश, कमलेश उर्फ छोटया (20 साल) – प्रताप नगर, जयपुर, पुलिस की ओर से आरोपियों से अन्य वारदातों की जानकारी भी ली जा रही है, और आगामी जांच जारी है।
40 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, 177.43 ग्राम स्मैक जब्त
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope