|
दौसा। विधायक डीसी बैरवा का जन्म दिन शुक्रवार को मनाया गया। विधायक ने सुबह गणेश मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सब्जी मंडी के व्यापारियों ने विधायक का माला साफा पहनकर स्वागत किया। सब्जी मंडी में नाले का निर्माण कर पानी निकासी और पास में खाली भूखंड पर टाइल लगवाने की मांग की। विधायक ने कार्य जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद नीलकंठ महादेव मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। विधायक ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए। विधायक डीसी बैरवा ने कहा कि दौसा की जनता ने वार्ड 17 के उप चुनाव में कांग्रेस के दीपक प्रजापत को जिताकर मेरे जन्मदिन का तोहफा दिया है। पार्षद दीपक प्रजापत ने भी कार्यालय पहुंचकर विधायक का माला और साफा पहनकर बधाई दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद नागर, जगदीश श्यालवास, शहर संगठन मंत्री, शीतल चौबे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रहीश भाई, प्रधान दिनेश मीणा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुकमणी गुप्ता, सुनीता शर्मा, जमना सैनी, राकेश चौधरी मौजूद रहे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope