• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल : रामपुरा आगुचा के आस पास के 30 गावों हेतु निशुल्क चिकित्सा मोबाइल वेन का शुभारंभ

Hindustan Zinc initiative for rural health: Launch of free medical mobile van for 30 villages around Rampura Agucha - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हिंदुस्तान जिंक द्वारा ममता-हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से आस पास के क्षेत्र के 30 गांवों के लिए मोबाइल हेल्थ वेन की शुरुआत की है।


हुरडा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित समारोह से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस मोबाइल वेन में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ गांव गांव जा कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं एवं परामर्श देगें। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर बिमारी के रोगियों को राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर करने हेतु भी आवष्यक प्रयास किये जाएगें। मोबाइल वेन को एसडीएम गुलाबपुरा रोहित चोहान, भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ. चेतन पुरी गोस्वामी, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड एवं कैलाश चंद्र जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सीएचआरओ माइंस मोहम्मद अली, यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र चोहान, हेड सीएसआर अभय गौतम एवं सीएमओ विनोद राय उपस्थित थे। इस मोबाइल वेन के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विशेष रूप से पहल की जाएगी। इस वेन में चिकित्सक, कम्पाउण्डर एवं नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जाएगी। चल चिकित्सा वाहन में नियमित रूप से एक चिकित्सक द्वारा क्षेत्र के 30 गांवों में रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी जो कि अनुमानित 49,000 लोगों की आबादी को सेवाएं प्रदान करेगी।

जिंक द्वारा महिलाओं में एनीमिया की जांच व कुपोषित बच्चों के लिए एक काउंसलर भी वाहन में रहेगा जो ग्रामीण रोगियों को डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के बारे में भी आमजन को जागरूक करेंगे। चल चिकित्सावाहन से दूरदराज के गांवो के ग्रामीणों को मौसमी व सामान्य बीमारियों के लिए उपचार व दवाइयां आसानी से सुलभ होगी।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वर्ष 2018 से इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। हिन्दुस्तान जिंक अपने संचालन के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के चार जिलों में 110 संचालित गांवों में लगभग 1.62 लाख लोगों तक पहुंचेगा। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कैंसर देखभाल, प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिविर आदि पर केंद्रित अपनी विभिन्न स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, उधम सिंह नगर के 7 स्थानों और 5 जिलों में लगभग 1.5 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindustan Zinc initiative for rural health: Launch of free medical mobile van for 30 villages around Rampura Agucha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindustan zinc, initiative, health, launch, medical, mobile, rampura agucha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved