भरतपुर। एमएसजे कॉलेज खेल मैदान पर शुरू होने वाले मेगा जॉब फेयर का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने मेला स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान उनके साथ कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेनू जयपाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतनलाल, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार भी थे।
अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग ने नियोजन के लिए आने वाली देश की प्रख्यात कम्पनियों के लिए बनाए गए मंडपों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भरतपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने वाला यह सबसे बडा फेयर है। इसमें देश की प्रख्यात कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में बेरोजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे।
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope