• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कान के रोगों से राहत के लिए हनुमान चालीसा के साथ शून्य मुद्रा करें

For relief from ear diseases do Shunya Mudra with Hanuman Chalisa - Mumbai News in Hindi

- प्रदीप द्विवेदी -
मुंबई। पिछले साल खबर थी कि फेमस सिंगर अल्का याग्निक को अचानक सुनाई देना बंद हो गया, इस बीमारी को सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस कहते है. अल्का याग्निक के प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे। खबर यह भी थी कि….गाजियाबाद के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. बृजपाल त्यागी का कहना था कि- उन्होंने इस बीमारी पर सालों पहले शोध किया था और अब उनके पास इसका एकमात्र पीआरपी ट्रीटमेंट भी उपलब्ध है।
डॉ. बृजपाल त्यागी का कहना था कि- गायिका को एक कान में नर्व डेफनेस हुआ है, जिसको सडन सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस कहते है. ये बीमारी- ओ (O) ग्रुप वाले मरीजों को ज्यादा होती है, यह बीमारी ज्यादातर इन्फेक्शन के कारण फैलती है, अगर इसके इलाज की बात की जाए तो एक इंजेक्शन पीआरपी का होता है, जिसे लॉस नर्व के पास एक विशेष पॉइंट पर लगाया जाता है, उससे ये डीफनेस ठीक हो जाती है।
उनका कहना था कि- हाई फ्रीक्वेंसी से कान पर ऐसा प्रभाव पड़ता है, लिहाजा युवाओं के लिए यही संदेश है कि जो तेज म्यूजिक सुनते हैं, वह तीन मिनट से ज्यादा तेज म्यूजिक के बीच ना रहें, क्योंकि अगर वो इस तरीके का काम करते हैं तो उनको हाई फ्रीक्वेंसी लॉस हो सकता है, जिस कारण से उनके नर्व में भी समस्या हो सकती है और बधिरता की समस्या के कारण वह परेशान हो सकते हैं।
कान से कम सुनाई देने सहित कान के अन्य रोगों के लिए सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. हनुमान चालीसा के साथ शून्य मुद्रा करने से कान के रोगों- कान दर्द, बहरापन, कम सुनना, कान बहना जैसे रोगों में फायदा होता है।
शून्य मुद्रा के लिए सबसे लंबी उंगली मध्यमा को मोड़कर अंगूठे के नीचे बनी गद्दीवाली जगह को स्पर्श करें तथा अंगूठे से मध्यमा अंगुली के ऊपरी भाग को दबाए, शेष तीन उंगलियां को सीधा रखें, शून्य मुद्रा 30 से 45 मिनट तक की जा सकती है, इस दौरान सबसे पहले हनुमान चालीसा पढ़ें और उसके बाद इसका जाप करें….
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-For relief from ear diseases do Shunya Mudra with Hanuman Chalisa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, alka yagnik, hearing loss, sensory neural hearing loss, recovery, fans, prayers, astrology in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved