नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली और श्रीनगर में छापेमारी की है। साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने बुधवार सुबह श्रीनगर में 11 स्थानों पर और दिल्ली में 5 स्थानों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की जा रही है उनमें कुछ कारोबारी हैं और कुछ हवाला कारोबारी भी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआई ने श्रीनगर में यह छापेमारी बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल राशिद भट्ट, इकबाल वानी, सैयद खान, इमरान कौसा, कौसा एंड संस के ठिकानों पर की गई है। ज्ञातव्य है कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।
वहीं इससे पहले भी एनआईए ने इस मामले में जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की थी। एनआईए का कहना है कि इन व्यापारियों और हवाला कारोबारियों को रिश्ता कई अलगाववादी नेताओं से है।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक पर 122 करोड़ के गबन का आरोप, कार्यवाहक सीईओ ने दी शिकायत
दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, फ्लैग स्टाफ बंगला नवीनीकरण मामले में जांच के आदेश
परीक्षा पे चर्चा में सद्गुरु बोले 'पीएम मोदी का काम सराहनीय, वो बच्चों की तकलीफों को लेकर फिक्रमंद्र'
Daily Horoscope