नई दिल्ली। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरप्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद मारवाह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। आरोप है कि मारवाह को हनीट्रैप के जरिए फंसाया गया और खुफिया जानकारियां निकलवाईं गईं। अरुण मारवाह ने वायुसेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दीं। आरोप है कि मारवाह कई महीनों से आईएसआई की महिला एजेंट्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारवाह एयरफोर्स हेडक्वार्टर में फोन लेकर जाता था, जो कि अनधिकृत फोन था। आपको बता दें कि एयरफोर्स के अधिकारियों को विशेष फोन दिए जाते हैं। उन्हें बाहर के सामान्य फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन, मारवाह अपना फोन लेकर जाता था और इसी फोन से खुफिया जानकारी एकत्रित करता था और सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई के एजेंट को देता था।
इसके बाद एयरफोर्स ने इंटरनल जानकारी के आधार पर जांच के आदेश दिए। हनीट्रैप की पुष्टि होने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मारवाह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि मारवाह ने कौन-कौन से दस्तावेज आईएसआई को उपलब्ध कराए है।
हनीट्रैप में कैसे फंसा मारवाह
कुछ माह पहले आईएसआई के एक एजेंट ने लडक़ी बनकर मारवाह से संपर्क किया। इसके बाद दोनों में फोन पर लगातार चैटिंग होना शुरू हो गई। उसी दौरान दोनों एक दूसरे को अश्लील मैसेज भेजते थे। लडक़ी बनकर कैप्टन अरुण मारवाह को पूरी तरह अपने जाल में फंसाने के बाद आईएसआई एजेंट ने उनसे कई गोपनीय दस्तावेज की मांग की। आरोप है कि मारवाह ने कुछ गोपनीय दस्तावेज आईएसआई को मुहैया करा दिए। आपको बता दें कि हनीट्रैप जासूसी का एक तरीका है। खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल कर किसी शख्स से राज उगलवाए जाते हैं। वीडियो, तस्वीर या मैसेज के जरिए भी ब्लैकमेल किया जाता है।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope