नई दिल्ली।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में मोबाइल और टीवी महंगे हो जाएंगे। घरेलू स्मार्टफोन निर्माताओं की मदद के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, टीवी पुर्जों पर 15 प्रतिशत तक सीमा शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। जेटली ने आम बजट पेश करने के दौरान कहा, मोबाइल फोन के पुर्जो के आयात पर सीमा शुल्क मौजूदा 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे भारत के स्मार्टफोन क्षेत्र में नौकरियों में वृद्धि होगी। दिसंबर में सरकार ने मोबाइल फोन सहित विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था। कस्टम ड्यूटी बढऩे का सीधा असर स्मार्ट फोन और टीवी पर पड़ेगा। इस फैसले से भारत में बिकने वाले सभी कंपनियों के स्मार्टफोन महंगे होंगे।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने काजू प्रसंस्करण उद्योग को की मदद करने के उद्देश्य से कच्चे काजू पर सीमा शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं कस्टम ड्यूटी बढऩे से आयातित जूस के दाम भी बढ़ेंगे।
सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की 16 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जब्त की
क्या मुफ्त शिक्षा, पेयजल, बिजली तक पहुंच को 'रेवड़ियां' कहा जा सकता है? : सुप्रीम कोर्ट
जयपुर में जिंदा जलाई गई महिला शिक्षिका ने अस्पताल में तोड़ा दम
Daily Horoscope