मुंबई। वरुण धवन ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग के 32 अलग-अलग प्रोफाइल से जुड़े करीब पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए रुपये दान किए हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से वे बेरोजगार हो गए हैं। अभिनेता ने अपने 33वें जन्मदिन के अवसर पर यह नेकी की। उनका शुक्रवार को जन्मदिन था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीइ) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
वीडियो में पंडित कह रहे हैं, "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज, अभिनेता वरुण धवन को फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए दान देने के लिए धन्यवाद देना चाहता है। आज उनका जन्मदिन है और फिल्म उद्योग के पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों की ओर से, जो 32 क्राफ्ट से संबंधित हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखें वरुण जो आपने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, वे वास्तव में हमारे उद्योग में बहुत मायने रखते हैं।" (आईएएनएस)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक ने अब खुली जुबान, बताया क्यों छोड़ा शो
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में चैलेंजर बनकर आएंगी हिना खान
इंदौर में गणेशोत्सव मनाएंगे 'भाबीजी घर पर हैं' फेम शुभांगी आत्रे, रोहिताश्व गौड़
Daily Horoscope