लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री लिंडसे लोहान 12 साल के अंतराल के बाद संगीत क्षेत्र में वापसी कर रही हैं। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व बाल कलाकार व गायिका और व्यवसायी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 30 सेकेंड की क्लिप पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वापस आ रही हूं! और लिंक सेव करिए।' ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीजर में एक टेलीविजन नजर आ रहा है, जिसमें लोहान के करियर के कुछ पलों को दिखाया जाता है, और उनका नाम समाचार एंकरों द्वारा लिया जाता है। क्लिप में लोहान समाचार में भी दिखाई देती हैं, रेड कार्पेट पर वह ग्रीस में पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं, जिन्हें, फोटो पत्रकार परेशान कर रहे हैं ।
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर लोहान आती हैं, और मुस्कुराते हुए कहती हैं, मैं वापस आ गई हूं।
लोहान ने पहली बार 2002 में संगीत क्षेत्र में कदम रखा था। (आईएएनएस)
'बिग ब्रदर 24' में कई नए कलाकार प्रतियोगियों के रूप में नजर आएंगे
अभिनेत्री मार्गोट रोबी ने बार्बी केक के साथ मनाया जन्मदिन
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
Daily Horoscope