लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड की एक शीर्ष स्टार जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) ने नए दौर के सेलिब्रिटी स्टेरियोटाइप को तोड़ते हुए सोशल मीडिया को ना कह दिया है। साईबर स्पेस से दूर रहने की उनकी वजह साफ है। अभिनेत्री ने 'इनस्टाईल' मैगजीन के अक्टूबर के इस मुद्दे पर कहा, "मुझे पता है कि मैं कब किस चीज के साथ सहज हूं और कब नहीं हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनिस्टन को लगता है कि सोशल मीडिया पर निरंतर पसंद किए जाने के दबाव से खास कर 'युवाओं के अंदर अपनी पहचान बनाने' के दबाव से उनपर काफी 'बूरा प्रभाव' पड़ता है।
उनके बयान का हवाला देते हुए ईऑनलाइन डॉट कॉम ने बताया, "वे (युवा वयस्क) किसी और के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं, जिसे फिल्टर भी किया जा सकता है और बदला भी जा सकता है और फिर 'वह मुझे लाइक करेंगे', 'मुझे लाइक नहीं करेंगे' या 'क्या मुझे लाइक मिल सकता है'? ये सारी चीजें सिर्फ तुलना और उससे होने वाली निराशा है।" (आईएएनएस)
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
Daily Horoscope