छोटे परदे पर इन दिनों चंद्रनंदिनी से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रही अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद एक बार फिर से बडे परदे का रुख कर रही हैं। वे करण जौहर के बैनर की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की रोमांटिक जोडीह है। श्वेता कई धारावाहिकों के साथ साथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। छोटे पर्दे पर ‘कहानी घर घर की’, ‘करिश्मा का करिश्मा’, ‘डर सबको लगता है’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी, वहीं मकड़ी, इकबाल, वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी है। हिंदी फिल्मों के साथ साथ श्वेता ने कई तेलूगु और तमिल फिल्में भी की है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope