मकडी और इकबाल जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली श्वेता
बसु प्रसाद के अभिनय का लोहा हर कोई मानता है। श्वेता इन दिनों स्टार प्लस
पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘चन्द्रनंदिनी’ में नजर आ रही है। इस
धारावाहिक में श्वेता नंदिनी की भूमिका निभा रही है। दो साल पहले श्वेता
सेक्स रैकेट में फंसने के कारण विवादों में घिर गई थी। बहुत जल्द श्वेता
बड़े पर्दे पर एक बार फिर से अपने अभिनय का लोहा मनवाएंगी। वरुण धवन और
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में श्वेता एक महत्वपूर्ण
किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म के जरिए वरुण और आलिया की जोडी ‘हम्टी शर्मा
की दुल्हनिया’ के बाद एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है। करण जौहर की
ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का ही नया
वर्जन है।
लोकप्रिय मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी की सड़क दुर्घटना में मौत
एक्टर प्रशांत गोस्वामी 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी के साथ
असुर 2 के क्रिएटर ने किया खुलासा, शुरूआत में राइटर्स के लिए कमरा नहीं था
Daily Horoscope