मुंबई। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 2’ में मशहूर गीत ‘एक दो तीन’ पर ठुमके लगाती दिखाई नजर आएंगी। यह गीत वर्ष 1998 की फिल्म ‘तेजाब’ से है जिसे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पर फिल्माया गया था। सरोज खान, गणेश आचार्य और अहमद खान इस गीत को कोरियोग्राफ करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म का निर्देशन कर रहे अहमद ने कहा, ‘‘सेट पर तीन कोरियोग्राफर होंगे...यह खुद में पिक्चर परफेक्ट मोमेंट होगा! यह हमेशा पसंदीदा रहा है और मैंने गणेश से सरोज जी के प्रसिद्ध स्टेप्स को बरकरार रखने के लिए कहा है और मनीष मल्होत्रा से जैकलिन की कॉस्टयूम डिजाइन में माधुरी दीक्षित की वही गुलाबी पोशाक को ध्यान में रखने के लिए कहा है।’’ ‘एक दो तीन’ का मूल गीत सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था।
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope