विटोरिया (स्पेन)। लोरेन मोरोन की ओर से किए गए दो गोल के दम पर बेतिस ने स्पेनिश लीग के 28वें दौर में एलावेस को 3-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ बेतिस ने अंक तालिका में आठवां स्थान हासिल कर लिया है। दोनों ही टीमों ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी। 23वें मिनट में लोरेन ने गोल दागकर बेतिस का खाता खोला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद, 44वें मिनट में जावी गार्सिया ने गोल कर बेतिस को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दे दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल के लिए अच्छा संघर्ष देखा गया। 67वें मिनट में रुबेन सोबीरीनो ने गोल कर एलावेस का स्कोर 2-1 किया। इसके बाद, लोरेन ने 78वें मिनट में गोल कर बेतिस को एलावेस के खिलाफ 3-1 से जीत दी।
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope