हैदराबाद। ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में इंग्लैंड की टीम ने हाल ही खुद की धरती पर खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बेलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेलिस अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी की जगह लेंगे। हैदराबाद की टीम ने एक बयान में कहा कि काफी सोच-विचार के बाद हैदराबाद ने मुख्य कोचिंग को अलग दिशा में ले जाने का फैसला किया है और हम मूडी से अलग होंगे। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कोच बेलिस को हैदराबाद का कोच चुना गया है।
टीम ने कहा कि बेलिस कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ पहले ही दो खिताब जीत चुके हैं और वे ऑस्ट्रेलियाई फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स के साथ भी बिग बैश लीग (बीबीएल) और चैंपियंस लीग जैसे टी20 टूर्नामेंट जीत चुके हैं।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope