लंदन। इंग्लैंड में जारी विटेलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में सरे काउंटी ने हैम्पशायर को 15 गेंदों पहले सात विकेट से हरा दिया। सरे की जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच रहे। सरे के सामने 134 रन का लक्ष्य था, जो उसने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में पा लिया। टी20 क्रिकेट में कई तूफानी पारियां खेल चुके फिंच 57 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से 67 रन पर नाबाद लौटे। निक मैडिंसन ने 41 रन बनाए। जेसन रॉय खाता खोले बगैर आउट हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दो और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक विकेट लिया। इससे पहले हैम्पशायर ने 133/7 रन बनाए। नॉर्थईस्ट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। रिली रोसोऊ ने 23 व कप्तान जेम्स विंस ने 18 रन का योगदान दिया। जेड डर्नबैश व मोर्ने मोर्केल ने 2-2 विकेट चटकाए।
बर्मिंघम बार्स ने लंकाशायर को 7 विकेट से हराया
एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन
WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने गुजरात ज्वायंट्स को तीन विकेट से दी मात
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
Daily Horoscope