साउथम्पटन| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, उस समय वह उन्हें आउट करने और उनका मनोबल गिराने के लिए माइंड गेम का इस्तेमाल करते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टेन ने कहा, "कोहली के खिलाफ आपको माइंड गेम खेलने की जरूरत है। मैं उन्हें बताता था कि मैं गेंदबाजी करने आ रहा हूं। मैं चाहता था कि वह पूल करने की कोशिश करें क्योंकि मुझे लगता था कि यह उनका बी गेम है।"
उन्होंने कहा, "अगर कोहली अच्छा खेलते तो भी मैं चाहता था कि वह सोचें कि मैं कहां गेंद डालने वाला हूं क्योंकि मुझे स्विंग करना पसंद था।"
स्टेन चोटिल होने के कारण अपने करियर में कई महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर रहे थे जिसमें 2015 में भारत के खिलाफ सीरीज शामिल है।
स्टेन ने कहा, "हम सभी जानते हैं बल्लेबाज पहले 20 गेंद तक सेट नहीं हो पाता है। उन्हें ढ़लने में और पिच को समझने में समय लगता है। मैं चाहता था कि कोहली सोचें कि मैं श्ॉर्ट गेंद करूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने फूल गेंद फेंकी थी।"
-- आईएएनएस
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope