ऑकलैंड| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने हाल में टीम की सफलता पर खुशी और संतोष व्यक्त किया है। कीवी टीम ने हाल के समय में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी और वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टीड ने शुक्रवार को कहा, "टीम के लिए यह बहुत ही उत्साह वाली बात है। हमने खेल के सभी प्रारूपों में बहुत ही अच्छी क्रिकेट खेली है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में जीत हासिल करना, अभी भी टीम का अल्टीमेट लक्ष्य है। सीजन की शुरुआत के समय से ही हम जानते थे कि फाइनल में पहुंचने के लिए हमें उनमें से चार जीतने होंगे। इसलिए ऐसा करना काफी शानदार था, खासकर माउंट माउंग्नेउ में पाकिस्तान के खिलाफ।"
हाल में टेस्ट में सफल होने के चलते ही न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, जहां 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में उसे भारत के खिलाफ खेलना है।
--आईएएनएस
भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन
चीनी रेफरी फीफा क्लब विश्व कप के उद्घाटन मैच में करेंगे अंपायरिंग
भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन
Daily Horoscope