अम्बाला।
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी अध्यक्ष ललित चौधरी ने एसोसिएशन के
पेड़ का गलत प्रयोग करने पर पूर्व प्रधान राव दान सिंह सेक्रेटरी सुनील
भारद्वाज व कोषाध्यक्ष धर्मपाल दहिया के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 का
मामला दर्ज करवाया है। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे] [ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]
चौधरी ने इस मौके पर बताया कि 6 दिसंबर 2016 को
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव हुआ था जिसमें सूरजपाल अम्मू को अध्यक्ष
और स्वयं ललित चौधरी को सचिव पर्व पद पर निर्विरोध चुना गया था ललित का
आरोप है कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी उनके पै़ड का गलत
इस्तेमाल कर रहे हैं जिस कारण लोगों को और खिलाड़ियों को गुमराह करने में
लगे हैं इसकी शिकायत 2 मार्च 1917 को पुलिस अधीक्षक अंबाला को उनके द्वारा
दी गई थी पुलिस ने जांच के उपरांत मौजूदा हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के
महासचिव ललित चौधरी के आरोपों को सही पाया।
साथ ही HFA के पूर्व प्रधान राव
दान सिंह फैक्ट्री सुनील भारद्वाज कोषाध्यक्ष रामपाल दहिया के खिलाफ धारा
420 467 468 और 471 के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है चौधरी ने एक बात और
साफ कर दी है कि यदि जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी भी इस तरह
का गलत काम करेंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope