शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रास्ते को लेकर हुए विवाद में प्रधान पति ने अपने साथियों सहित एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी तिलहर मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि थाना अंतर्गत रोजबरी गांव में छोटेलाल (35) की रास्ता निकालने की बात पर प्रधान पति राजेश कुमार से कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को छोटेलाल दवा लेने तिलहर जा रहा था। इस दौरान आरोपी प्रधान पति ने साथियों सहित छोटेलाल पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घटनास्थल पर ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रधान पति राजेश कुमार हरिओम, शेखर, सुभाष चंद्र तथा अमरदीप के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope