कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा की कच्ची बस्तियों में आयोजित चिकित्सा शिविरों में रविवार को 674 मरीजों की जांच की गई। शिविर में 37 गंभीर मरीजों को चिनिह्त किया गया जिनका उपचार उच्च चिकित्सा संस्थानों में करवाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर प्रभारी व लोक सभा के वेलफेयर अधिकारी डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि स्पीकर बिरला द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए हर गांव स्वस्थ-हर परिवार स्वस्थ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चार विशेष प्रकार की हॉस्पिटल ऑन व्हील गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है।
इस अभियान का अब शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में भी प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत करणी नगर कच्ची बस्ती में आयोजित शिविर में 215 मरीज, बापू नगर कच्ची बस्ती में 165, पत्थर मंडी बावड़ी बस्ती में 130, बजरंग पूरा बस्ती में 164 मरीज पहुंचे। इन सब मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
शिविर स्थल पर ही हॉस्पिटल ऑन व्हील सेवा के माध्यम से इनकी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। बीते दिनों आयोजित शिविर में डॉक्टर्स द्वारा चिन्हित किए गए मोतियाबिंद के 24 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन शनिवार को कराया गया।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope