|
कोटा । जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्थान के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 100 में जगह बनाई है, जबकि क्वालिफाइंग रेशियो 51.02 प्रतिशत रहा। इस बार देश के 1.90 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड दी थी। अनुमान है कि उनमें से 45,000 यानी 23.68% ने यह एग्जाम क्वालीफाई किया है। दूसरी ओर, मोशन के 6,332 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिनमें से 3,231 ने एग्जाम क्वालीफाई किया है। इस प्रकार, मोशन का क्वालिफाइंग रेशियो 51.02% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से दोगुने से अधिक है। अब तक आए रिजल्ट्स के अनुसार, टॉप 100 में 6, टॉप 500 में 23 और टॉप 1000 में 47 विद्यार्थी मोशन से हैं।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि मोशन एजुकेशन के टॉप 100 में आने वाले विद्यार्थियों में अर्णव निगम ने ऑल इंडिया रैंक 11, कर्मण्य गुप्ता ने एआईआर- 37, रमित गोयल ने एआईआर-45, मौलिक जैन ने एआईआर-52, आरुष आनंद ने एआईआर-64 और मेशिया यश रोहित ने एआईआर-85 हासिल कर संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन किया। इसके अलावा, एसटी कैटेगरी के टॉप 100 में 3 विद्यार्थी मोशन से हैं। इनमें अनिकेत विजय ठाकुर ने ऑल इंडिया रैंक 50, हिमांशु ने ऑल इंडिया रैंक 53 और बृजबिहारी ने ऑल इंडिया रैंक 92 हासिल की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोशन एजुकेशन के ऑल इंडिया रैंक 11 प्राप्त करने वाले अर्णव निगम ने कहा, "इस यात्रा ने मुझे निरंतरता, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का महत्व सिखाया है। जेईई एडवांस्ड की तैयारी के दौरान मैंने यह सुनिश्चित किया कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखूं। मैंने संतुलित दिनचर्या अपनाई, माइंडफुलनेस का अभ्यास किया और समय-समय पर छोटे ब्रेक लिए, जिससे मेरी पढ़ाई अधिक प्रभावी रही। इस सफलता के पीछे मेरे शिक्षकों, परिवार और दोस्तों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिनका मैं दिल से आभारी हूं। ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है और यह मेरे शैक्षणिक जीवन के एक नए और रोमांचक अध्याय की शुरुआत है।”
नितिन विजय ने बताया कि मोशन के जिन 6,332 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम दिया, उनमें से 3,180 रिपीटर थे और उनमें से 1,921 ने एग्जाम क्वालीफाई किया। इस प्रकार, रिपीटर स्टूडेंट्स का क्वालिफाइंग रेशियो 60.40 प्रतिशत रहा।
सफलता का जश्न मनाया
इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मोशन एजुकेशन के द्रोणा-2 कैम्पस में सोमवार शाम को सफलता का शानदार जश्न मनाया गया। टॉपर्स और उनके अभिभावकों का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। विद्यार्थियों, फैकल्टीज और स्टाफ ने केक काटा, ढोल की थाप पर नृत्य किया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। समारोह में चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, डिप्टी डायरेक्टर व जेईई डिवीजन हेड रामरतन द्विवेदी, एकेडमिक हेड निखिल श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ फैकल्टी मौजूद रहे।
टॉपर्स ने शेयर किए सफलता के मंत्र
टॉपर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोटा और मोशन का अनुशासित व प्रेरणादायक माहौल उनकी सफलता की नींव बना। यहां की एक्सपीरियंस्ड और सपोर्टिव फैकल्टी, डेली सेल्फ स्टडी, मॉक टेस्ट्स और टॉपिक-वाइज शॉर्ट नोट्स ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि केवल अंतिम महीनों की पढ़ाई से सफलता नहीं मिलती — निरंतर परिश्रम, क्लासरूम और गाइडलाइंस को फॉलो करना बेहद जरूरी है।
जोसा काउंसलिंग आज से
परिणाम के बाद अब कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर जोसा काउंसलिंग में शामिल होकर अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार 3 जून से शुरू होंगे। चॉइस फिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को 9 दिन का समय मिलेगा और 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। चॉइस लॉक होने के बाद बदली नहीं जा सकेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया कुल 6 राउंड में 28 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, पिछले साल काउंसलिंग 5 राउंड में ही पूरी हो गई थी। जोसा काउंसलिंग से 127 संस्थानों — जिनमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 46 अन्य सरकारी संस्थान शामिल हैं — में बीटेक कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष आईआईटी सीटों की संख्या 18,500+, एनआईटी में 24,229 और ट्रिपल आईटी में 8,546 है।
RAS मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड अपलोड, अजमेर और जयपुर में 77 सेंटर पर चार पारियों में होगी परीक्षा
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2024, ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 4 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 - आयोग ने बढ़ाई आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि, अपात्र आवेदक 22 जून तक कर ले आवेदन विथड्रॉ
Daily Horoscope