जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शनिवार को बताया कि समर्थन मूल्य पर 23 जून तक सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 33 हजार 563 किसानों को 407 करोड़ 6 लाख रुपए का भुगतान सीधे उनके पंजीकृत बैंक खातों में किया गया है। उन्होंने बताया कि भुगतान से शेष 17 हजार 938 किसानों के बैंक खातों में शीघ्र ही भुगतान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किलक ने बताया कि खरीफ सीजन में प्रदेश 4 लाख 33 हजार 669 रिकॉर्ड किसानों से 4 हजार 961 करोड़ 62 लाख रुपए मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई थी, जो एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त तक 4 लाख 15 हजार 360 किसानों को उनकी उपज के बेचान पेटे 4 हजार 730 करोड़ 96 लाख रुपए का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में करवाया जा चुका है।
23 जून तक उपज बेचने वालों को हुआ भुगतान
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope