प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि खरीफ सीजन-2018 में
राजफैड द्वारा नैफेड के लिए समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा
बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद की गई थी। उन्होंने बताया कि
गेहूं एवं लहसुन का बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान किया जा चुका
है। उन्होंने बताया कि 23 जून, 2018 तक उपज का बेचान करने वाले किसानों को
भुगतान करवाया जा चुका है। सरसों के 1 हजार 477 एवं चना के 16 हजार 461 शेष
किसानों को शीघ्र भुगतान करवाने के लिये नैफेड से राशि प्राप्त करने के
लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान
चना की 265 करोड़ एवं सरसों की 142 करोड़ की राशि खातों में जमा
तुर्की के इजमिर में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Daily Horoscope