• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, बोले- जांच के बाद ही सामने आएगी वजह

Governor Gulabchand Kataria expressed grief over the Ahmedabad plane crash, said- the reason will be revealed only after investigation - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया रविवार को जोधपुर पहुंचे, यहां उन्होंने हाल ही में अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये हादसा पूरे विश्व को झकझोरने वाला था।

जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कटारिया ने कहा, "यह पूरे विश्व का पहला ऐसा हादसा है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस त्रासदी ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को दहला दिया है। इस हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। हादसे का सटीक कारण तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन मेरी जानकारी में यह पहला ऐसा हादसा है, जिसने इतना बड़ा प्रभाव छोड़ा। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। इस तरह की त्रासदियों से सबक लेना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
जोधपुर में अपने दौरे के बारे में जानकारी साझा करते हुए कटारिया ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए नित्यानंद राय को मिले पद्म श्री सम्मान के अवसर पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेने आए हैं। नित्यानंद महाराज ने समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। उनके इस सम्मान से न केवल जोधपुर, बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ा है। मैं इस समारोह में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
इसके अलावा कटारिया ने जोधपुर में निर्माणाधीन धर्मशाला के दौरे की भी योजना बनाई है। उन्होंने कहा, "यह धर्मशाला सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी। इसका निर्माण जोधपुर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय समुदाय को एकजुट करने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। जोधपुर हमेशा से कला, संस्कृति और सामाजिक कार्यों का केंद्र रहा है।"
अपने दौरे के दौरान राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor Gulabchand Kataria expressed grief over the Ahmedabad plane crash, said- the reason will be revealed only after investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor gulabchand kataria, expressed, grief, ahmedabad, plane crash, investigation, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved