जयपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कोटपूतली और विराटनगर विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में कराए गये विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कोटपूतली की ग्राम पंचायत पनियाला में 13.5 लाख रूपये से निर्मित आयुर्वेदिक औषधालय भवन, सांसद कोष द्वारा 8 लाख रूपये से निर्मित सी.सी. सड़क, 60 लाख रूपये की लागत से तैयार गौरव पथ व 85 लाख रूपये से तैयार मिसिंग लिंक रोड़ का उद्घाटन किया। इसके बाद सांसद ने विराटनगर की ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में 7 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और ग्राम पंचायत लाड़ा का बास में 45 लाख रूपये की लागत से तैयार पंचायत भवन का उद्घाटन किया। लाड़ा का बास में कर्नल राज्यवर्धन ने वाॅलीबाल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा देश के विकास की प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत ही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की इस कड़ी को मजबूती देने के लिए 2014 से ही व्यवस्था की जिससे ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिलने वाला पैसा सीधे सरपंच के खाते में जाने लगा जो भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ। मोदी के इस निर्णय से गावों में विकास कार्यों में गति आई। इसी प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए पिछले पांच वर्षों में उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत योजना, आयुष्मान भारत योजना, खेलो इंडिया जैसी अनेक योजनाएं चलाई गई।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जनता से झूठे वायदे कर प्रदेश में सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी विकास के प्रति उदासीन है वह स्वयं तो अपनी जिम्मेदारी निभा नही रही बल्कि केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी प्रदेश में ठीक प्रकार से नहीं चलने दे रही। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को ठीक प्रकार से लागू नहीं किया अभी काफी संख्या में जनता को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई भामाशाह योजना को भी समाप्त कर दिया। कांग्रेस के राज में प्रदेश में चोरी, लूटपाट, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई है। अपराधी बैखोफ होकर घूम रहे है जिससे अपराधों में लगातार बढोत्तरी हो रही है।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope