|
जयपुर। श्याम नगर इलाके में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। मुंबई से जयपुर आई एक महिला की गोल्ड चेन बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूट ली। वारदात को पावर बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्याम नगर थाना पुलिस के मुताबिक, मुंबई निवासी संध्या झंवर अपनी सहेली से मिलने जयपुर आई थीं। गुरुवार दोपहर वह अपनी दोस्त सुमन मित्तल के साथ कूरियर करवाने निकली थीं, तभी पार्थ कॉलोनी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से चेन तोड़ ली, लेकिन संघर्ष के कारण आधी चेन पीड़िता के हाथ में ही रह गई। बदमाश सोने की आधी चेन और डायमंड लॉकेट लेकर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस के मुताबिक, फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope