नैनपुर। नगर पालिका परिषद के सफलतम दो वर्ष पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संपतिया उईके, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री, मध्य प्रदेश शासन उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने नगर को एक करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 14 में नव निर्मित 100 फुट ऊंचे तिरंगा ध्वज का लोकार्पण किया गया, वहीं प्राथमिक शाला के सामने से सिविल अस्पताल तक कायाकल्प योजना अंतर्गत सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया गया।
नगरपालिका प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। मध्य प्रदेश सरकार की कई योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को मंच पर लाभान्वित किया गया।
मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने नगर की थावर नदी में नोका विहार और चोपाटी के निर्माण कार्यों की चर्चा की और जल्दी ही लम्बित सेंट्रल स्कूल की प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर में गीता धाम बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये सरकार से मिलने की जानकारी दी। इसके साथ ही, सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मृत्यु सहायता राशि का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को शेष राशि का चेक प्रदान किया गया। इस प्रकार, नगर के समुचित विकास के प्रति परस्पर सहयोग की अपेक्षा जताई गई।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope