भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो को रेल परिवहन के मामले में जल्दी ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। यह आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा को दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की तथा अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए। इस दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने बुंदेलखंड क्षेत्र में तेजी से रेल सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने सांसद शर्मा को आश्वासन दिया कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन का काम तेजी के साथ शुरू होगा। इससे संबंधित भूमि अधिग्रहण के मुद्दे का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
रेल मंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी और खजुराहो रेलवे स्टेशन को क्लास वन बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। इस दौरान खजुराहो सांसद शर्मा ने रेल मंत्री वैष्णव से खजुराहो-बनारस तथा खजुराहो-भोपाल सीधी रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी,बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope