चंडीगढ़। साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां की तीन दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो गई है। इसी बीच शुक्रवार को हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बार कोर्ट से रिमांड नहीं मांगा। कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हरियाणा जेल सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को अंबाला जेल में रखा जाएगा और आगे की जितनी भी पेशी होंगी वो सुरक्षा के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरमीत राम रहीम को अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और आसपास के इलाकों में हिंसा भडक़ उठी थी। इस हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने हनीप्रीत को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। यह रिमांड खत्म होने पर पुलिस को हनीप्रीत को दूसरी बार तीन दिनों के लिए फिर रिमांड मिली थी। इस दौरान पुलिस हनीप्रीत को कई जगहों पर लेकर पहुंची और पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों से कई अहम कडिय़ों को जोडऩे की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी, हनीप्रीत और उसकी करीबी सुखदीप कौर को बुधवार को बठिंडा के जंगी राणा नामक गांव में लेकर पहुंची थी। इसके बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को हनीप्रीत का मोबाइल नहीं मिल पाया। इसके बाद एसआईटी राजस्थान के हनुमानगढ़ के अलावा बीकानेर की तरफ भी गई। पुलिस के सामने चुनौती फरार चल रहे डॉ. आदित्य इंसां और पवन इंसां पर शिकंजा कसने की है। आदित्य इंसां 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के दिन से ही फरार है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope