चंडीगढ़। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में धरने पर बैठे विद्यार्थियों को जननायक जनता पार्टी ने समर्थन दिया है। शुक्रवार को जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला एचएयू में पीड़ित छात्रों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि जेजेपी युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। दिग्विजय ने कहा कि अपने हक की बात रखने का सबको अधिकार है और कोई भी तानाशाही से युवाओं की आवाज को नहीं दबा सकता। उन्होंने कहा कि बेकसूर छात्रों के साथ मारपीट करने और करवाने वाले सभी दोषियों पर तुरंत ठोस कार्रवाई हो और विद्यार्थियों की जायज मांगों को तुरंत सुनकर समाधान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिग्विजय चौटाला ने छात्रों को बताया कि उन्होंने इस विषय पर एसपी से बातचीत की है और बिना राजनीति के युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की है। दिग्विजय ने कड़े शब्दों में कहा कि एचएयू के वीसी घमंड से बाहर निकले, क्योंकि युवा के पास बड़े से बड़े पद की कुर्सी को उखाड़ फेंकने की ताकत है। दिग्विजय ने कहा कि छात्रों की मांग के मद्देनजर वीसी को हटाने और पूरे घटनाक्रम को राज्यपाल के समक्ष रखने के लिए वे महामहिम राज्यपाल से मिलने का समय मांगेंगे और समय मिलने पर वे विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलेंगे। दिग्विजय चौटाला ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में एचएयू प्रशासन ने सरासर दमनकारी नीति अपनाई। उन्होंने कि युवा अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से मिलना चाहते थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को सुनने की बजाय विद्यार्थियों के साथ मारपीट करवाई, जो कि युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए बेहद गलत है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope